प्रयागराज। इलाहाबाद-झांसी एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा की मंडलीय बैठक सिविल लाइंस कार्यालय में आयोजित की गई। प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि भाजपा शिक्षकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा का विजय रथ विकास का रथ है जो आगे बढ़ता ही जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि यह चुनाव शिक्षकों के विकास और नरेन्द्र मोदी द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति का चुनाव है जो भारत की शिक्षा को एक नई दिशा प्रदान करेगी। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान और उनके विकास के लिए भाजपा चुनाव में खड़ी है। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में जिले के सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि को महाजनसंपर्क में भाग लेने को कहा गया। स्वागत महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने किया।
194