प्रयागराज
परिषदीय प्राथमिक स्कूल में गांजा पीने के दोषी प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मेजा के प्राथमिक विद्यालय ककराही के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह का अपने साथियों के साथ स्कूल परिसर में गांजा पीने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मेजा के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) नीरज श्रीवास्तव से जांच रिपोर्ट मांगी। बीईओ को भेजे स्पष्टीकरण में दोषी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने गांजा पीने की बात तो स्वीकार की, लेकिन विद्यालय परिसर में नशा करने से इनकार कर दिया।
बीईओ की रिपोर्ट में विद्यालय में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान एवं मादक द्रव्य का सेवन करने एवं टाइम एंड मोशन स्टडी का अनुपालन न करने, कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय शिव औतार को दी गई है। निलंबन अवधि में सुनील कुमार बीआरसी मांडा में अपनी उपस्थित देंगे।