प्रयागराज। उच्च शिक्षा में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय में 97.30 लाख की लागत से ई-कन्टेंट रिकॉर्डिंग स्टूडियो का निर्माण होगा। स्टूडियो निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने मंगलवार को किया। स्टूडियो निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) लखनऊ को दी गई है। यूपीडेस्को के तकनीकी विशेषज्ञों बीपी सिंह एवं आशीष अवस्थी ने बताया कि ई-कन्टेंट रिकॉर्डिंग स्टूडियो के निर्माण से उच्च शिक्षा निदेशालय को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वर्चुअल बैठक समेत कई सुविधाएं प्राप्त होंगी।
115
previous post