बलिया में विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ शिक्षकों द्वारा मनमानी व अनियमितता की शिकायतें सामने आ रही हैं प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हुए निरीक्षण में यह बात सामने आई है बिना अवकाश 112 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं इन सभी के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है।
बीएसए ने 22 दिसम्बर के बाद गैर हाजिर रहने वाले सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का न सिर्फ एक दिन का वेतन व मानदेय काट दिया है, बल्कि सम्बंधितों से साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण भी तलब किया है बीएसए की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प है।
बीएसए ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय (लखनऊ) की ओर से जारी आदेश के क्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में 10 हेडमास्टर, 45 सहायक अध्यापक, 42 शिक्षामित्र, 09 अनुदेशक व 06 अनुचर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले हैं।