प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटर प्रयोगात्मक परीक्षा के पांचवें दिन बुधवार को 39 जिलों के 2135 केंद्रों पर प्रैक्टिकल कराया गया।
परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दबाव एवं तनाव से मुक्त रखने और परीक्षा संबंधी उनकी किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए यूपी बोर्ड के अधिकारी पहली बार उनसे प्रतिदिन सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। उन्हें निसंकोच अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बुधवार को अफसरों ने 196 प्रधानाचार्यों, 178 परीक्षकों तथा 187 छात्र-छात्राओं से वार्ता की गई। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी परीक्षा की निगरानी की जा रही है, जिसके लिए बोर्ड के सहायक सचिव एवं उप सचिव प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों एवं परीक्षकों से प्रतिदिन दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर रहे हैं।