संतकबीरनगर। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश लेने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। पहले शिक्षक दिन में कभी भी मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन कर छुट्टी ले लेते थे। अब सुबह नौ बजे तक मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अगर नौ बजे तक आवेदन नहीं किया तो छुट्टी नहीं मिलेगी।
जिले के परिषदीय स्कूलों में करीब 3,500 शिक्षक कार्यरत हैं। इन शिक्षकों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। पहले वह दिन में कभी भी आवेदन कर अवकाश ले लेते थे। अगर कोई अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने आता था और शिक्षक नहीं पहुंचे हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन लेकर बचने का प्रयास करते थे।
इसको देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अवकाश के लिए समय सीमा निर्धारित कर दिया है। जिस दिन शिक्षक को अवकाश लेना होगा उस दिन सुबह नौ बजे तक मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करना होगा। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि अवकाश के लेकर गाइड लाइन जारी हुआ है। उसका पालन कराया जाएगा। शिक्षकों को अवकाश के लिए निर्धारित समय में ही आवेदन करना होगा।