लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता और उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 के 386 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। प्रमाण पत्र मिलान के लिए 2571 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी आदेश में कहा है कि इसे upsssc.nic.in पर देखा जा सकता है। अवर अभियंता सिविल में अनारक्षित व एससी वर्ग 482.50 कटऑफ, एसटी 451.50, ओबसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 282.50 कटऑफ अंक है। इसी श्रेणी में क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 453.50, निशक्त पीडी 202, पीबी 317, ओएओएल 440, महिला 473 और भूतपूर्व सैनिक 324 अंक वाले पात्र माने गए हैं।
111
previous post