बलरामपुर। कोराेना महामारी के दौरान परिषदीय स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन का खाद्य सुरक्षा भत्ता व राशन की परिवर्तित धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी गई थी। इस उपभोग का प्रमाणपत्र प्रेरणा पोर्टल पर समय रहते अपलोड न करना प्रधानाध्यापक व इंचार्जों को भारी पड़ गया। बीएसए ने 2020-21 का उपभोग प्रमाणपत्र अपलोड न करने पर 52 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्जों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है.
परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत दोपहर में भोजन मिलता है। सत्र समाप्त होने पर प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज को राशन व भोजन बनाने के लिए मिले बजट का उपभोग प्रमाणपत्र प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना पड़ता है। वर्ष 2020-21 में कोरोना के चलते स्कूल बंद होने के कारण इस मद का पूरा बजट प्रधानाध्यापकों के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में भेज दिया गया था।
बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के बाद प्रधानाध्यापक/इंचार्ज को इसका उपभोग प्रमाणपत्र प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना था। बार-बार निर्देश पर भी उपभोग प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया गया। इसी लापरवाही पर 52 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व इंचार्जों का वेतन रोका गया है।
इन पर हुई कार्रवाई
सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगाही, ककरहवा, बिजलीपुर द्वितीय, सहिबरा, हरिहरपुर, विशुनापुर, धुसाह प्रथम, रतोहा, छिटौनी, रामपुर, खगईजोत प्रथम, रामपुर, चिरैय्या, यूपीएस सिरसिया, सेखुईया भया, साईडीह, कंपोजिट उदईपुर, शंकरपुर, रतनपुर, मिर्जापुर, श्रावस्ती व बेलवा सुल्तान जोत के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज का वेतन रोका गया है। गैड़ास बुजुर्ग के यूपीएस अमहवा, सोनहटा, कंपोजिट बदहरा, टेढ़वा नव्वाबाग, हैरया सतघरवा के पीएस इटहिया, बराहवा, सेखापुर, शंकरपुर नवीन, अंधरपुरवा नवीन, सरकहवा खुर्द, ठाकुरजोत, बलदीहडीह, कंपोजिट गुगौलीकला, पचपेड़वा के पीएस परसौना, भुकुरवा, यूपीएस वीरपुर सेमरा, कंपोजिट धवाई, विजय नगर, श्रीदत्तंगज के इटईमैदा, महमूदनगर, पुरैना वाजिद, यूपीएस सेखडीह एवं तुलसीपुर के पीएस बदलपुर प्रथम, शिवपुर, ओजहवा, लेहरा, हथियागढ़ जमुनहा, यूपीएस लौकहवा, कंपोजिट भगवानपुर व रामगढ़ मैटहवा के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज पर कार्रवाई हुई है