जैसा कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी उत्तर प्रदेश के अवध प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ रही हैं। यूपी की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर में भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। उत्तर प्रदेश के दतिया, नौगांव, गुना, खजुराहो, लखनऊ, कानपुर, फुर्सतगंज, हरदोई, बहराइच और वाराणसी में पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 30 जनवरी तक बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक के साथ मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पहाड़ों पर चक्रवात बना हुआ है और जल्द ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव होगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद 28 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नम हवाएं खींच रही हैं। माना जा रहा है कि मौसम की गतिविधि 30 जनवरी तक जारी रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।