प्रयागराज। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि जब पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत छह राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दे सकते हैं तो उत्तर प्रदेश में यह सुविधा देने में क्या परेशानी है।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एडेड कॉलेजों के शिक्षकों को जो उपलब्धियां हासिल हुईं वह राजकीय शिक्षकों को भी नसीब नहीं है। एडेड कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य को 60 दिन बाद प्रधानाचार्य का वेतन मिलने लगता है। दस साल सेवा पर शत-प्रतिशत शिक्षकों को चयन वेतनमान मिल जाता है। कहा कि उनका लक्ष्य 22 हजार वित्तविहीन स्कूलों के 3.5 लाख शिक्षकों के लिए सेवा नियमावली बनवाना और समान कार्य के लिए समान वेतन मिलने तक न्यूनतम वेतन निर्धारित कराना है। दूसरा लक्ष्य पुरानी पेंशन की बहाली हो। लोकसभा चुनाव से पहले सभी ट्रेड यूनियनों संग निर्णायक आंदोलन करेंगे