प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने रविवार को घोषित कर दिया। अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका की है। परिणाम घोषित करने में हो रही हीलाहवाली पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। उससे पहले चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। हालांकि अंतिम परिणाम में समय लग सकता है, क्योंकि साक्षात्कार लेने के लिए चयन बोर्ड में कोई सदस्य नहीं है।
139
previous post