सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में लगातार गैर हाजिर रहने वाले नौनिहालों की पहचान की जाएगी। 45 दिन तक अगर नौनिहाल बिना सूचना के गैर हाजिर रहते हैं तो उन्हें ड्रॉप आउट मान लिया जाएगा। फिर इन नौनिहालों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किए हैं।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को विद्यालय में हाजिरी बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे है। साथ ही कोई बच्चा शिक्षा से अछूता न रह जाए इसके लिए भी कवायद चल रही है। इस समय विद्यालयों में करीब 60 फीसद तक हाजिरी हो रही है। अब इन नौनिहालों में लंबे समय तक बिना सूचना के गैर हाजिर रहने वाले नौनिहालों की पहचान की जाएगी।