बरेली। शुक्रवार को बीएसए का एक फर्जी लेटर वायरल हुआ है। इसमें मीरगंज के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने का आरोप है। शीतकालीन अवकाश (14 जनवरी तक) के दौरान शिक्षिका के बिना अनुमति के अंतरराज्यीय भ्रमण पर जाने की बात कही गई है।
वायरल पत्र में शिक्षिका पर अनुशासनहीनता और लापरवाही सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए सात दिन में बीएसए के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। ऐसा न करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
बीएसए ने वायरल पत्र को फर्जी बताते हुए मीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। शिक्षक नेताओं ने प्रकरण पर रोष जाहिर करते हुए इसे शिक्षकों की मर्यादा के साथ खिलवाड़ बताया है। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के पत्र किसी के भी सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। इस पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।