उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले सोमवार को शिक्षामित्रों ने पूरे प्रदेश में विशाल धरना-प्रदर्शन करके अपने हक की आवाज बुलंद की। शिक्षामित्रों का कहना रहा कि अल्पमानदेय में जीवन जीना मुश्किल हो रहा है लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। यदि मांगे पूरी न हुई तो 11 व 12 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन किया जायेगा। तत्पश्चात शासन को एक ज्ञापन भी भेजा गया।
प्रदर्शन की अगुवाई संगठन से जुड़े जिलाध्यक्षों ने की। वक्ताओं का कहना था कि शासन की गलत नीतियों की वजह से शिक्षामित्र परेशान है। शिक्षामित्र किसान व गरीब घरों से आते हैं, इसलिए घर के खर्चे व बच्चों की पढ़ाई व बीमारी की जिम्मेदारियां उठाना मुश्किल हो रहा है।
वक्ताओं ने सभी से अपील की कि कोई साथी परेशान न हो और अपने परिवार के लिए घरों से निकले और खुद पर भरोसा रखे कि हम होंगे कामयाब एक दिन।