प्रयागराज पीसीएस- 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को प्रस्तावित है और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अब तक परीक्षा का विज्ञापन जारी नहीं किया है। इस बीच प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाए जाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान तेज कर दिया है। विज्ञापन में विलंब होने के कारण अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि पीसीएस- 2023 से मुख्य परीक्षा में बदलाव हो सकता है। हालांकि, यह विज्ञापन जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आयोग कोई बदलाव करता है या नहीं।
पीसीएस मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय हटाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतियोगी छात्र मुख्यमंत्री एवं आयोग के अध्यक्ष को लगातार ट्वीट कर रहे हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि हिंदी भाषी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो और मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषयों को पूरी तरह हटाया जाए, ताकि स्केलिंग से छात्रों को मुक्ति मिले व मूल्यांकन में समानता हो। यह मुद्दा हिंदी भाषी और मानविकी विषय के छात्र लगातार यह मुद्दा उठाते रहें हैं।