बिजनौर। सरकारी परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्राइवेट ट्यूशन की तरह स्विफ्ट चैट ऐप के माध्यम से पढ़ेंगे। शिक्षा विभाग छात्रों को होम बेस्ड एजुकेशन देने की कवायद कर रहा है। इसमें विभिन्न कक्षाओं व आयु वर्ग के अनुसार छात्रों को हिंदी एवं अंग्रेजी में सभी जानकारियां प्राप्त होंगी और पढ़ाई का अभ्यास कर सकते हैं।
शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को जारी पत्र में निर्देश दिए। कहा कि विभिन्न बैठकों में अभिभावकों को स्विफ्ट चैट ऐप का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। साथ ही शिक्षा विभाग महानिदेशक ने स्विफ्ट चैट ऐप छात्रों को डाउनलोड कराने के निर्देश दिए हैं, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं प्राइवेट ट्यूटर की तरह घर पर खुद पढ़ सकते हैं। अफसरों ने बताया कि इस ऐप में जहां छात्र निपुण लक्ष्य पर आधारित गणित व विज्ञान की क्विज द्वारा अपना मूल्यांकन कर सकते हैं, वहीं मजेदार वीडियो के द्वारा छात्र गणित व विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को भलीभांति समझ पाएंगे।
ज्ञानवर्धक ऐप
यह एक ज्ञानवर्धक व मनोरंजक ऐप है, जिसके माध्यम से छात्र बहु आयामी विकास कर पाएंगे। इसमें विभिन्न कक्षाओं व आयु वर्ग के अनुसार छात्रों को हिंदी में अंग्रेजी में सभी जानकारियां प्राप्त होंगी। – गुलशन गुप्ता, विज्ञान शिक्षक
बोले अधिकारी
ऐप के माध्यम से छात्रों के घर पर भी शिक्षा का बेहतर वातावरण बनेगा। इस संबंध में सभी बीईओ को निर्देश दे दिए हैं कि वह अभिभावकों को ऐप डाउनलोड कराने को प्रेरित करें।
जयकरन यादव, बीएसए