बरेली। प्रधानमंत्री की अपील के बाद निजी स्कूलों की कैंटीन में छात्र मोटे अनाज के बने उत्पादों का सेवन करेंगे। छात्रों को जंक फूड, फास्ट फूड आदि से बचाने के लिए स्कूलों ने यह फैसला किया है। छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जौ, बाजरा, मक्का, रागी, ज्वार जैसे मोटे अनाज के सेवन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
81