अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा शाखा- बदायूं का विशेष अभियान
प्रबुद्ध बेसिक शिक्षक बंधुओं को नमो बुद्धाय जय भीम
आज एक महत्वपूर्ण विषय पर सूचना प्रेषित की जा रही है कि बेसिक शिक्षकों में 60 वर्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति विकल्प प्रपत्र- क के बारे में आप सब लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि समस्त बेसिक शिक्षकों से अनुरोध है कि आप अपना 60 वर्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति फॉर्म अवश्य भरें क्योंकि इसकी लाभ निम्नलिखित हैं
01.. यदि आपने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति 60 वर्ष विकल्प प्रपत्र भर लिया है तो सेवाकाल में मृत्यु होने पर नॉमिनी को ग्रेच्युटी के रूप में सेवाकाल और अंतिम वेतन की गणना कर अधिकतम 2000000 रुपए नॉमिनी को मिल जाएंगे
यदि 60 वर्ष का विकल्प नहीं भरा होगा तो यह अधिकतम 2000000 रुपए नहीं दिए जा सकता क्योंकि यह ग्रेच्युटी की धनराशि है
02.. यदि 60 वर्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति विकल्प- पत्र भरा है तो सेवाकाल में मृत्यु होने पर नॉमिनी के लिए अंतिम वेतन की गणना कर पुरानी पेंशन देय होगी
03.. यदि सेवाकाल में मृत्यु होने पर नॉमिनी को शैक्षिक योग्यता के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग में अनुकंपा नौकरी देय है
04.. यदि आपने 60 वर्ष की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति विकल्प भर दिया है और यदि आप 62 वर्ष तक सेवा देने के इच्छुक है तो आप 59 वे वर्ष में शैक्षिक सत्र प्रारंभ ( अप्रैल से पहले) होने से पहले अपना विकल्प बदल सकते हैं और पूरी 62 साल विभाग को सेवा दे सकते हैं
05.. यह विकल्प भरने के बाद यदि आप 60 वर्ष में सेवानिवृत्ति लेना चाहते हैं तो आपको अंतिम वेतन एवं सेवाकाल की गणना के आधार पर आपको ग्रेच्युटी दी जाएगी
आप सभी प्रबुद्ध बेसिक शिक्षक बंधुओं से अनुरोध है 60 वर्ष का विकल्प प्रपत्र भरकर उक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं
आप सभी प्रबुद्ध बेसिक शिक्षकों से अनुरोध है कि 60 वर्ष विकल्प प्रपत्र- क फॉर्म को 07 प्रतियों में भरकर फार्म के साथ हाई स्कूल का अंक/प्रमाण -पत्र आयु प्रमाण -पत्र के रूप में लगाकर अपने प्रधानाध्यापक से प्रति हस्ताक्षरित करा कर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं को भेजना है
समस्त ब्लॉक अध्यक्ष / मंत्री एवं ब्लाक कार्यकारिणी से अनुरोध है कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर सभी शिक्षकों के फॉर्म एकत्रित कर खंड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराने की कृपा करें इस संबंध में यदि कोई जानकारी या ब्लॉक स्तर पर समस्या आती है तो महामंत्री अनिल सागर जी से संपर्क करें
धन्यवाद
आपका अपना
हरीश दिनकर
जिला अध्यक्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जाति बेसिक शिक्षक महासभा शाखा-बदायूं