सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत
आधार अपडेट नहीं होने से सबसे बड़ी समस्या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आती है। क्रय केंद्र पर धान व गेहूं बेंचने वाले किसानों को तौल कराने के बाद भी बैंक खाते में पैसे नहीं ट्रांसफर हो पाते। ऐसे ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन की धनराशि आदि में समस्या आ रही है।
आधार संशोधन के लिए शहर के जोगापुर स्थित जनसेवा केंद्र सहित कुल 45 केंद्र अधिकृत किए गए हैं। यह केंद्र सप्ताह में सातों दिन खुले रहेंगे। सुविधानुसार लाभार्थी नजदीकी केंद्र पर जाकर संशोधन करा सकते हैं। -संदीप पांडेय, जिला प्रबंधक सीएससी
प्रतापगढ़। यदि आपका आधार कार्ड 10 वर्ष पुराना हो चुका है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। ऐसे आधार कार्ड धारकों को अपने आधार में बायोमीट्रिक अपडेट कराना होगा। इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की की ओर से 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड में संशोधन कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
10 वर्ष पुराने ऐसे आधार कार्ड धारक जिन्होंने अब तक अपने आधार में संशोधन नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार में संशोधन कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए आधा कार्ड धारक को भटकना न पड़े, ऐसे में उनकी सहूलियत के लिए सीएसी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की ओर से बेल्हा के 45 जनसेवा केंद्रों को अधिकृत किया गया है। यही नहीं अधिकृत जनसेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन सेवाएं देने का निर्देश है। आधार कार्ड धारक अपने अभिलेखों के साथ इन केंद्रों पर जाकर आसानी से संशोधन करा सकते हैं। आधार संशोधन में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, लिंग आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
शासन से निर्धारित है 50 रुपये शुल्क आधार कार्ड धारक अपने अभिलेखों के साथ किसी भी नजदीकी अधिकृत जनसेवा केंद्र पर संशोधन करा सकेंगे। इसके लिए शासन की ओर से 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है, इसे लाभार्थी सम्बंधित जनसेवा केंद्र संचालक को अदा करेंगे।