50 के नतीजे रोके
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 50 प्रतिभागियों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है, क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं। इन उम्मीदवारों के मामलों को अलग से एक समिति के समक्ष रखा जा रहा है। समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद उनके एनटीए स्कोर घोषित किए जाएंगे।
नई दिल्ली, एजेंसी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने ‘परफेक्ट 100’ हासिल किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजे घोषित करते हुए कहा कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं।
नतीजों के मुताबिक, इनमें सामान्य वर्ग से 14, अन्य पिछड़ा वर्ग से चार, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं। मोहम्मद साहिल अख्तर 99.98 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी श्रेणी में टॉपर हैं, वहीं एससी श्रेणी में देशांक प्रताप सिंह 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में 99.99 एनटीए स्कोर के साथ धीरावथ थानुज शीर्ष पर हैं। एनटीए स्कोर बहु-सत्रीय प्रश्नपत्रों में सामान्यीकृत स्कोर हैं और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित हैं, जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। प्राप्त अंकों को प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता