अंबेडकरनगर। अटेवा मंच की बैठक शनिवार को अकबरपुर नगर में हुई। इसमें रविवार को रगड़गंज में होने वाले महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कहा गया कि महासम्मेलन में दो दर्जन से अधिक जनपद के कर्मचारी शामिल होंगे। इसमें पूरी मजबूती के साथ आवाज बुलंद की जाएगी
मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण भारत छोड़ो की मांग को लेकर अटेवा मंच लगातार आवाज बुलंद कर रहा है। ध्यान न देने से कर्मचारियों का हक मारा जा रहा है। यह रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों को चाहिए कि कर्मचारियों के हित को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने कहा कि कर्मचारियों के हित को लेकर ही 19 फरवरी को रगड़गंज में महासम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी
बताया कि महासम्मेलन में अंबेडकरनगर के अलावा आजमगढ़, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, बाराबंकी समेत कई अन्य जनपदों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान मंच से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।