यूजीसी द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)-2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार को नेट दिसंबर सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि हाल में ही एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और परीक्षा का शिड्यूल भी जारी किया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा 21 से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर लॉगइन क्रेडेंशियल डालें – जिसमें आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड डालें। इसके साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा, जिसे डाउनलोड कर लें।