लखनऊ। पावर कॉर्पोरेशन में पदोन्नति से इनकार करने वाले कर्मचारियों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इसके लिए कॉर्पोरेशन के कार्मिक एवं विनियम विभाग ने आदेश जारी कर हलफनामा माँगा है.
कॉर्पोरेशन एवं डिस्कॉम में कार्यरत कर्मचारी पदोन्नति प्रक्रिया में हिस्सा न लेकर कुछ समय बाद पदोन्नति की मांग करते हैं। इसके लिए कई कर्मचारी कोर्ट भी चले गए। उप सचिव (कार्मिक एवं विनियम ) राकेश भट्ट ने सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को जारी आदेश में कहा है कि इनकार करने वाले कर्मचारी भविष्य में दोबारा पदोन्नति की मांग नहीं कर सकेंगे। इसके संबंध में उन्हें हलफनामा देना होगा। इनकार करने वालों के लिए संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी यह निर्णय लें कि उन्हें संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया जाए या नहीं।
सीपी यादव बने नोडल पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता एवं अपर सचिव (प्रथम) सीपी यादव को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे विनय भूषण राय सेवानिवृत्त हो गए हैं।