सचिव बेसिक शिक्षा ने विभाग से मांगी सूचना
जांच की आशंका से शिक्षकों में हड़कंप
बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में पिछले तीन सालों में निलंबित व बहाल हो चुके शिक्षकों की सूचना सचिव बेसिक शिक्षक ने तलब की है। इससे इन शिक्षकों में हड़कंप मचा है। शासन द्वारा शिक्षकों के निलंबन के कारण व बहाली की परिस्थितियों की जांच की जाएगी।
मांगी गई थी निलंबन की सूचना:
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों में पिछले तीन साल में निलंबित शिक्षकों की सूचना तलब की थी। जिससे निलंबित व इसके बाद बहाल हो चुके शिक्षकों में हड़कंप मचा है। विभाग में पिछले तीन साल में करीब 43 शिक्षक निलंबित हो चुके हैं। लेकिन निलंबन के कुछ अवधि के अंतराल में इनकी बहाली भी हो चुकी सचिव बेसिक शिक्षा ने विभाग से मांगी सूचना जांच की आशंका से शिक्षकों में हड़कंप है। विभाग ने यह सूचना शासन को भेजी गई है।
निलंबन व बहाली के कारणों की होगी जांच:
शिक्षकों के निलंबन व उनकी बहाली के खेल को लेकर शासन गंभीर है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा सभी जिलों से तीन साल में निलंबित व बहाल हुए शिक्षकों की सूचना मांगी है। इन शिक्षकों के निलंबन के कारण की जांच होगी। इसके साथ ही वह किन परिस्थितियों में बहाल कर दिए गए इसकी भी समीक्षा होगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि शासन से सूचना मांगी गई थी। जिसे पूर्व में ही दिया जा चुका है।