प्रयागराज। 2018 से 2020 तक की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के पांच करोड़ बकाए का भुगतान जल्द होगा। यूपी बोर्ड के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी तेज बहादुर सिंह ने 30 जनवरी को जारी पत्र में सभी जिला विद्यालयों निरीक्षकों को लंबित भुगतान के निर्देश दिए हैं। सभी भुगतान ई-कुबेर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में किए जाएंगे।वर्ष 2020 की परीक्षा का 79,18,649, 2019 का 3,87,47,928 जबकि वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का 33,33,423 रुपये बकाया है। वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी ने साफ किया है कि आवंटित धनराशि से किसी प्रकार के अनियमित भुगतान, शासकीय धन के गबन, अपव्यय, वित्तीय अनियमितता और ऑडिट आपत्ति के लिए संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक और आहरण वितरण अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
53
previous post