प्रयागराज। वित्तमंत्री ने आम बजट में व्यक्तिगत करदाताओं को नई कर योजना में शिफ्ट होने का विकल्प दे दिया है। वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहकार डॉ. पवन जायसवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि नई कर योजना में शिफ्ट होने पर ही व्यक्तिगत करदाताओं को लाभ होगा। नई कर योजना बहुत सरल है। अब पुरानी कर योजना घाटे का सौदा हो सकती है। पुराने स्लैब वाली व्यवस्था में कई लाभों से वंचित हो सकते हैं। नई व्यवस्था में नौकरी पेशा वालों को 52 हजार 500 रुपये की छूट मिल सकेगी, बशर्तें उनकी आमदनी पांच लाख से अधिक न हो। केंद्र ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को 25 लाख रुपये तक की छूट देकर उनके रिटायरमेंट के पश्चात बड़ी मात्रा में क्रय शक्ति उपहार स्वरूप प्रदान किया है। बजट में 100 से अधिक संयुक्त आयुक्त अब अपील के लंबित मामलों का निस्तारण कर रहे हैं। प्रयागराज के हजारों सीए, सीएमएस, सीएस, डॉक्टर, वकील, आर्किटेक्ट कुल प्राप्ति 75 लाख तक बही खाता से मुक्त रहेंगे। बजट में प्रयागराज के लिए प्रत्यक्ष रूप से कुछ नहीं है, लेकिन हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ है।
132
previous post