पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 119 अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 72 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो ऑनलाइन दावे के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा में केवल ग्रुप-3 (व्यवस्थाधिकारी, राज्य संपत्ति विभाग/व्यवस्थापक, राज्य संपत्ति विभाग) के पद के लिए मुख्य परीक्षा के लिए सफल थे, लेकिन उस पद के लिए विज्ञापित अनिवार्य अर्हता धारित नहीं करते थे।
इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं, जहां अभ्यर्थियों ने ईडब्ल्यूएस, डीएफएफ आदि श्रेणी में आवेदन किए थे, लेकिन मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र में प्रमाणपत्र संलग्न नहीं किए। आठ ऐसे अभ्यर्थी भी हैं, जिन्होंने अपने मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ कोई भी शैक्षणिक अभिलेख संलग्न नहीं किया है। इसके अलाव भी कई अन्य कारणों से अभ्यर्थन निरस्त किए गए हैं।