संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में संकुल स्तरीय बैठकों में एक ही फोटो कई बार अपलोड करने पर शासन ने नाराजगी जताीर् है। संतकबीरनगर जिले से डीसीएफ पर अपलोड किए गए एक ही फोटो अलग-अलग बैठकों के दिखाए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने नाराजगी जाहिर करते हुए आगे से अवांछित फोटो आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की हर सप्ताह शिक्षक संकुल की बैठक अलग-अलग विद्यालयों में होती है। बैठक के बाद उसकी फोटो डीसीएफ डाटा कैप्चर फार्मेट पर अपलोड की जाती है, जो सीधे प्रेरणा पोर्टल पर चली जाती है।
जिले में ऐसे फोटो अपलोड किए गए हैं, जो एक ही बैठक की फोटो अलग-अलग बैठकों में दिखाई गई है। इसमें चाय पीते हुए भी फोटो शामिल है। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा अभियान ने नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि आगे से ऐसे फोटो को अपलोड करने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बैठक से संबंधित फोटो ही अपलोड करें। अगर किसी अन्य बैठक की फोटो अपलोड करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।