सूरतगंजः स्कूल में बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर सूरतगंज के एक सहायक अध्यापक को बीएसए संतोष देव पांडेय ने निलंबित कर दिया है। जबकि चार शिक्षकों को शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने में वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। बीईओ संजय राय की रिपोर्ट पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।
बीईओ संजय के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय दशवंतपुर के सहायक अध्यापक गौरव सिंह की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। 22 फरवरी को स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक बिना सूचनाके अनुपस्थित मिले। आरोप है कि 16 फरवरी को सहायक अध्यापक गौरव सिंह की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी थी उस दिन भी सम्बंधित कॉलेज में गैरहाजिर थे। बीईओ ने मामले की रिपोर्ट बीएसए को सौपी थी। इस पर बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में वह चंद्र सिहाली प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति देंगे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चंद्र सिहाली के प्रधानाध्यापक अतुल कुमार, सहायक अध्यापक संकर्षण शरण पांडेय, शशांक स्वरूप को पढ़ाने में रूचि न लेने के आरोप में वेतन रोका गया है।