, लखनऊ : भाजपा सदस्य उमेश द्विवेदी ने विधान परिषद में प्रतापगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके साथ बदसलूकी को लेकर विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने डीआइओएस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, जिसका विपक्षी दल के सदस्यों ने भी समर्थन किया। नेता सदन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी सदस्य के सम्मान के विरुद्ध कुछ भी स्वीरकार नहीं है। अधिकारी को इसकी छूट नहीं दी जा सकती।
सभापति कुंवर मान्वेन्द्र सिंह ने सरकार को स्पष्टीकरण प्राप्त कर सदन को अवगत कराने का निर्देश दिया।