लखनऊ। यूपी बोर्ड के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए जिलों में रविवार आधी रात तक छापेमारी अभियान चलता रहा। 20 फरवरी को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान व इंटर लेखाशास्त्रत्त् विषय की परीक्षा है, जबकि दूसरी पाली में इंटर भूगोल विषय की परीक्षा होगी। हाईस्कूल गृह विज्ञान में 899445, इंटर लेखाशास्त्रत्त् में 58210 व इंटर भूगोल में 366259 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
97
previous post