बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सभी मिले गैरहाजिर
ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां सुमन केसरवानी ने मंगलवार को दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर मिले दो हेडमास्टर सहित 12 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा।
बीएसए भदोही के कंपोजिट विद्यालय अमवां पहुंचे। जहां हेडमास्टर पुष्पा पाल, शिक्षामित्र अनुराधा सिंह, सुरेश कुमार चौरसिया, शिक्षक कृष्ण लाल वर्मा, जय प्रकाश, रमेश चंद्र मिश्रा, अनुदेशक विभा पांडेय, आरती उपाध्याय अनुपस्थित मिली।
इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर पहुंचे जहां शैक्षिक गुणवत्ता ठीक मिली। स्कूल का परिवेश भी बेहतर पाया गया। बीएसए के पूछे गए सवालों को बच्चों ने माकूल जवाब दिए।
वहीं, बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी ने प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर का निरीक्षण किया। जहां अनुदेशक गिरजाशंकर यादव, विवेकानंद पांडेय, शिक्षक शैलेश कुमार गैर हाजिर मिले। सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।
मालूम हो कि विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन कई स्कूलों में शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहे हैं। सुबह देर से स्कूल पहुंचने और अ समय से पहले चले जाने की परंपरा नहीं थम रही डोध, चौरी, सुरियावां और औराई के सीमावर्ती विद्यालयों में ऐसी स्थिति देखने को मिलती है।