नोडल टीचर्स/प्रधानाध्यापक व समस्त सम्मानित शिक्षक कृपया ध्यान दें
समस्त AD Basic/BSA/DC (IE)/BEO एवं Special Educators /Physiotherapist तत्काल ध्यान अपेक्षित
राज्य परियोजना कार्यालय के कार्यालय ज्ञाप सं0 10638 दिनांक 27 जनवरी,2023 द्वारा परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डन को दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के सम्बन्ध में प्रेरित/उन्मुखीकृत करने के उद्देश्य से यूट्यूब सेसन का आयोजन दिनांक 03 फरवरी, 2022 को दोपहर 12:30 से 01:30 बजे के मध्य किया जा रहा हैl यूट्यूब सेशन का लिंक निम्नलिखित है-
मीटिंग लिंक 👇
https://youtube.com/live/ZWx_yr9ODtc?feature=share
यूट्यूब सेशन में समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त स्पेशल एजुकेटर्स/फिजियोथेरेपिस्ट एवं समस्त नोडल टीचर्स/प्रधानाध्यापकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डन द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
आज्ञा से
महानिदेशक (स्कूल शिक्षा उ०प्र०)