कानपुर। आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में दाखिले को आवेदन सोमवार से शुरू होने जा रहे हैं। प्री प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला चरण छह फरवरी से शुरू होगा। यह 28 फरवरी तक चलेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। इन आवेदनों का सत्यापन 10 मार्च तक होगा। 12 मार्च को लाटरी निकलेगी, चयनितों को चार अप्रैल तक आवंटित स्कूल में दाखिला लेना होगा।बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 14 मार्च से 6अप्रैल के बीच में ऑनलाइन आवेदन होंगे। सत्यापन सात से 17 अप्रैल के बीच और लाटरी 19 को निकालने के बाद 28 अप्रैल तक दाखिला कराया जाएगा। तीसरे चरण में 20 अप्रैल से 12 मई तक आवेदन, 13 मई से 23 जून तक सत्यापन और 25 जून को लाटरी होगी। पात्र आवेदक पांच जुलाई तक दाखिला ले सकेंगे।
81