अलीगढ़ के विकासखंड धनीपुर में बेसिक क्षिक्षा विभाग के 21 विद्यालयों के भवनों को जर्जर और निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है। तकनीकी समिति ने इन विद्यालयों को शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से अच्छा नहीं बताया है। अब इन जर्जर भवनों के मलबे की नीलामी 14 से 28 फरवरी के बीच होगी। विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग की जमीन पर बने हुए हैं। मलबा हटाए जाने के बाद इन स्कूलों का नये सिरे से निर्माण होगा।
इन स्कूलों को जर्जर किया घोषित
प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर, कंपोजिट विद्यालय सेहौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कलियानपुर, कंपोजिट विद्यालय जसरथपुर, प्राथमिक विद्यालय खानगढ़ी, प्राथमिक विद्यालय अलहदादपुर, प्राथमिक विद्यालय एदलपुर, प्राथमिक विद्यालय बहादुरगढ़ी, प्राथमिक विद्यालय उर्जिरा, कंपोजिट विद्यालय शहबाजपुर, प्राथमिक विद्यालय अलीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय गडराना, प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर, प्राथमिक विद्यालय खान आलमपुर, प्राथमिक विद्यालय चंडोली खुर्द, प्राथमिक विद्यालय उखालाना, कंपोजिट विद्यालय सरमस्तपुर, प्राथमिक विद्यालय रहसूपुर, प्राथमिक विद्यालय हरदुआगंज, प्राथमिक विद्यालय दारापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हैवतपुर प्रथा के कमरे और बरामदे जर्जर हो चुके हैं।
इन विद्यालयों के भवनों को तकनीकी समिति ने जर्जर घोषित कर दिया है। विद्यालयों में दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। इन भवनों के मलबे की नीलामी 14 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप श्रीवास्तव के अनुसार इन विद्यालयों के बच्चों को नजदीकी विभाग के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा।