नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 58,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की। मंत्री ने सूचित किया केंद्रीय विद्यालयों में 12,099 शिक्षकों और 1,312 गैर शिक्षकों के पद खाली हैं। वहीं, नवोदय विद्यालयों में 1,756 पद रिक्त पड़े हैं।
■ आईआईटी में भी खाली है पद… उच्च शिक्षण संस्थानों में 6, 180 और गैर शिक्षकों के 15,798 पद खाली पड़े हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में शिक्षकों के 4,425 और गैर शिक्षकों के 5,052 पद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय अभियांत्रिकी विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान में शिक्षकों के 2,089 व गैर शिक्षकों के 3,773 पद खाली पड़े हैं।