प्रयागराज। एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज आठ 2020 और 2021 के कई पदों पर भर्ती निरस्त कर दी है। सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड में टेक्निकल ऑपरेटर (ड्रिलिंग) ग्रुप सी के नॉन टेक्निकल के पदों पर भर्ती प्रशासनिक कारणों से निरस्त कर दी है। इसी विभाग में इस भर्ती के तहत 2021 में विज्ञापित ग्रुप बी के ड्रिलर कम मेकैनिक और ड्राफ्टसमैन, टेक्निकल ऑपरेटर (ड्रिलिंग) ग्रुप सी, सर्वेयर, क्लीनर व फोरमैन के पदों को भी निरस्त कर दिया गया है।
88