जूनियर बेसिक /सीनियर बेसिक स्कूल में पद निर्धारण , देखें कितने बच्चों पर कितने अध्यापक और हेड मास्टर होंगे
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की व्यवस्था के अनुसार–
➡️ जूनियर बेसिक स्कूल
जूनियर बेसिक स्कूल में कम से कम दो अध्यापक अनिवार्य रूप से तैनात होंगे उसके बाद की व्यवस्था यथा–
👉 60 से 90 के मध्य 3 अध्यापक
👉 90 से 120 के मध्य 4 अध्यापक
👉 120 से 150 के मध्य 5 अध्यापक
नोट:- प्राथमिक स्तर पर 150 की सख्या पर एक प्रधानाध्यापक का पद अस्तिव में रहेगा,,।।।
➡️ सीनियर बेसिक स्कूल
सीनियर बेसिक स्कूल में प्रत्येक स्कूल में कम से कम 3 अध्यापक विषय भाषा (हिंदी अँग्रेजी अथवा उर्दू) गणित -विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के होने चाहिए उसके बाद की प्रति 35 बच्चे पर एक पद,,,।।।