अंबेडकरनगर के कुर्की बाजार में एक स्कूल के प्रबंधक को बच्चे के बालों का फौजी स्टाइल पसंद नहीं आया तो उसका मुंडन करा दिया। घटना के बाद से कक्षा एक का यह छात्र सदमे में है इस कारण वह बृहस्पतिवार को स्कूल नहीं गया। छात्र के पिता ने सम्मनपुर पुलिस से यह शिकायत की है। मामला कुर्की बाजार में संचालित नबी हसन इदरीसी इंटर कॉलेज का है।
बच्चे ने पिता को बताई आपबीती
कुर्की निवासी रवींद्र राजभर का छह वर्षीय पुत्र शिवांश विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। उसके पिता ने गत दिवस बेटे के फौजी स्टाइल में बाल कटवाए थे। वह बुधवार को स्कूल गया तो प्रबंधक पीर मोहम्मद बच्चे पर भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ बच्चे को फटकार लगाी बल्कि नाई बुलवाकर उसका मुंडन करा दिया। छुट्टी होने पर शिवांश रोते हुए घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई।
पिता ने फोन पर प्रबंधक से आपत्ति दर्ज कराई तो उसे भी अपमानित किया गया। स्कूल से नाम काटकर बच्चे को भगा देने की धमकी भी दी। इस पर रवींद्र बुधवार शाम सम्मनपुर थाने पहुंचे और तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर पूछताछ के लिए प्रबंधक को बुलाया गया है। उधर विद्यालय प्रबंधक पीर मोहम्मद ने बताया कि सिर मुड़वाया नहीं गया है। बच्चे ने जितना छोटा बाल पीछे बनवा रखे थे उतने ही बाल पूरे सिर के कटा दिए गए। अनुशासन के लिए ऐसा किया गया। बच्चे ने मिलिट्री स्टाइल में नहीं किसी हीरो की नकल करते हुए खास स्टाइल में बाल कटवाए थे।