वितरण से संबंधित प्रमाणपत्रों में भिन्नता मिलने पर फंस सकते हैं प्रधानाध्यापक
हसनपुर। कार्य पुस्तिकाओं के वितरण का रिकार्ड पूरा दिखाने के लिए पिछले पांच दिनों में तीन बार प्रधानाध्यापकों से प्रमाणपत्र लिए जा चुके हैं। हालांकि सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रमाणपत्र नहीं दिए गए हैं। कुछ प्रधानाध्यापकों ने समझदारी दिखाते हुए प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया है। एक प्रधानाध्यापक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले निशुल्क पाठ्य पुस्तक व कार्य पुस्तिकाओं के शतप्रतिशत वितरण का प्रमाण पत्र लिया गया था। इसके बाद गूगल फोन्ट पर कक्षा बार वितरण को दर्शाते हुए प्रमाणपत्र लिया गया। ऐसे में वितरण से संबंधित प्रमाणपत्रों में भिन्नता मिलने पर प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई की आंच आ सकती है।
हसनपुर/सैदनगली(अमरोहा)। बेसिक स्कूलों में बंटने के लिए आईं किताबों में से 10 हजार प्रतियां कबाड़ी के यहां मिलने में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। कबाड़ी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को गांव कनेटा में कबाड़ी के ससुर फारूख के घर से बेसिक शिक्षा विभाग की करीब 10841 कार्य-पुस्तिकाएं बरामद की गई थीं, जिन्हें डीसीएम में भरा जा रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी आयशा बी ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। सामने आया था कि कार्य-पुस्तिकाओं को बीआरसी चंदनपुर से लाया गया था, जिन्हें कबाड़ी को रद्दी में बेचा गया।
बीईओ की तहरीर पर कबाड़ी के ससुर फारूख निवासी गांव कनेटा और किताबों के सप्लायर राजू के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में पांच दिन बाद डीएम बीके त्रिपाठी व सीडीओ, एसडीएम की टीम ने सैदनगली थाने पहुंचकर कबाड़ी को बुलाया।
पूछताछ में सामने आया कि किताबों को चंदनपुर बीआरसी पर तैनात दो बाबुओं ने बेचा था। डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बीएसए गीता वर्मा ने बीआरसी चंदनपुर के कार्यालय सहायक सतेंद्र सिंह को निलंबित करते हुए बीआरसी चंदनपुर से संबद्ध कर दिया है।
वहीं, कनिष्ठ सहायक जयपाल को निलंबित करते हुए बीएसए कार्यालय से संबंद्ध कर दिया है।
बीआरसी चंदनपुर में तैनात बाबू जयपाल सिंह और बाबू सतेंद्र सिंह को निलंबित कर कबाड़ी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में और भी कई नाम सामने आ रहे हैं। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। -बीके त्रिपाठी, डीएम, अमरोहा