करनैलगंज (गोंडा)। शिक्षकों के अभाव में करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज में तीन दिनों से ताला लटक रहा है। बच्चे विद्यालय गेट तक आकर वापस हो जा रहे हैं।
विद्यालय में तीन शिक्षकों की तैनाती है। प्रधानाध्यापक आसिफ इकबाल निलंबित चल रहे हैं। सहायक अध्यापिका विभा मौर्या चिकित्सीय अवकाश पर और दूसरी सहायक अध्यापिका सरिता सिंह सीएल पर चल रही हैं। विद्यालय में किसी शिक्षामित्र की तैनाती नहीं है। गांव के ही सुशील सिंह, राजकुमार एवं भानु ने बताया कि विभाग की लापरवाही से विद्यालय के शिक्षक एक साथ अवकाश पर हैं।
विद्यालय का संचालन किसी अन्य अध्यापक से भी नहीं कराया गया। जिससे विद्यालय बंद है। बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय कहती है कि शिक्षिका सरिता सिंह का सीएल स्वीकृत नहीं है फिर भी नहीं आईं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नोटिस जारी की जा चुकी है।