लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 23 फरवरी से 20 मार्च तक 19 कार्य दिवसों में दो पाली में संपन्न कराई जाएंगी। परिषद के सचिव आरके तिवारी ने प्रथम पाली सुबह 830 से पूर्वान्ह 1145 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 200 से सायं 515 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक परीक्षाओं में कुल 80 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
60
previous post