अयोध्या। वेतन में विलंब होने से आक्रोशित उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को तहसील सदर स्थित तिकोनिया पार्क में एकत्रित होकर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रथम चरण में 7 फरवरी को मुख्यमंत्री, मंत्री बेसिक शिक्षा, महानिदेशक एवं डीएम को टैग करते हुए ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा। अगले चरण में 10 फरवरी को बीएसए कार्यालय पर समस्याओं के निराकरण न होने तक अनवरत भरना शरू किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत कई माह से लेखाधिकारी के मनमानी पूर्ण रवैया के कारण शिक्षकों को विलंब से वेतन भुगतान हो रहा है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि आयकर की अग्रिम कटौती हर माह किया जाता है फिर भी कटौती के नाम पर विलंब से वेतन देकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जय हिंद सिंह, महानगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, अविनाश पांडेय, महेंद्र यादव आदि मौजद रहे।