गोंडा। परिषदीय स्कूलों को उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं से लैस करने की केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना में जिले के 31 स्कूलों को स्थान मिला है। केंद्र सरकार से दो- दो करोड़ रुपये का अनुदान मिलने से स्कूलों को संवारा जाएगा। भवन के निर्माण के साथ ही वहां निजी स्कूलों की तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
भारत सरकार की बेवसाइट पर जारी की गई सूची में शहर के राजकीय कन्या इंटर काॅलेज के साथ ही 31 स्कूलों को शामिल किया गया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि सात सौ स्कूलों ने भारत सरकार की बेवसाइट पर आवेदन किया था। जिन स्कूलों का चयन हुआ है, उनको बजट मिलेगा। केंद्र सरकार की टीम रिपोर्ट तैयार करेगी।