भ्रष्टाचार में चंदौली के एआरटीओ निलंबित
लखनऊ, शासन ने भ्रष्टाचार समेत विभिन्न अनियमितताओं के आरोप चंदौली के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्हें परिवहन आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल चंदौली विनय कुमार पर शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। इसमें प्रवर्तन कार्य निम्न स्तर का होने, राजस्व वसूली के प्रति निष्क्रियता बरतने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ न्यूनतम कार्रवाई करने का आरोप शामिल है। कुछ दिनों पहले ही एक ट्रांसपोर्टर ने भी डीएम से उनकी शिकायत की थी। इसी तरह उप परिवहन आयुक्त के निरीक्षण में भी एआरटीओ की लापरवाही पाई गई थी।
सरकारी अनाज दो दिनों तक थाने में पड़ा रहा। आरोप है कि सुविधा शुल्क न मिलने पर एआरटीओ ने खाद्यान्न को सीज ट्रक से अन्य वाहन में अपलोड कराने की परमिशन नहीं दी थी।