प्रयागराज, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव ने बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रयागराज में तीन केंद्रों का निरीक्षण किया। सुभाष चन्द्र बोस इंटर कॉलेज कादिलपुर में पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के दौरान हिंदी के दो ही शिक्षक कक्ष निरीक्षण करते मिले।इस पर निदेशक ने केंद्र व्यवस्थापक को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बीबीएस इंटर कॉलेज कादिलपुर में सह केंद्र व्यवस्थापक के अनुपस्थित रहने और आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुमायाडाही में कक्ष निरीक्षकों के पास प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट के गैरहाजिर होने की शिकायत
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कई जिलों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के गैरहाजिर रहने की शिकायत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंची। कानपुर और प्रयागराज समेत कुछ जिलों के कुछ परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के न रहने को गंभीरता से लिया जा रहा है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने भी अनुपस्थिति पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।