प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज अध्यापक कृपया ध्यान दे
वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिषदीय विद्यालयों के SMC खातों में विभिन्न मद की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसका उपभोग PFMS के माध्यम से किया जाना है, अतः प्राप्त धनराशि का विवरण एवं उपभोग हेतु scheme component का विवरण निम्नवत है:-
- Composite grant 10k/25k/50k/75k छात्र संख्या के आधार पर (Scheme component F.01.18 सेलेक्ट किया जाएगा)
- केवल प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों में 02 bluetooth device हेतु 2000रु०( scheme component F.1.6.1.11.2.1 )
- केवल प्राथमिक /कम्पोजिट विद्यालयों में चहक किट का 2700रु०( scheme Component F.01.22.02)
- समस्त विद्यालयों में SMC बैठक एवं नए सदस्यों के प्रशिक्षण का 500रु०( scheme component F.01.09.01)
- समस्त विद्यालयों में 200रु० अभिभावक बैठक का ( scheme component F.01.09.01)
कृपया नियमानुसार 31 मार्च के पूर्व उपभोग करें 31 मार्च 2023 के बाद धनराशि खाते से आहरित नहीं हो सकेगी