राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 2/2022 क्रमांक 1205 दिनांकः 16.12.2022. के द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल-प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 एवं विज्ञापन संख्या 13/ 2022 क्रमांक 1213 दिनांक 16.12.2022, के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य,/विशेष शिक्षा) (लेवल-द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे एवं इसके पश्चात संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 1290 दिनांक 04.01.2023 को जारी की गयी थी। तदान्तर्गत ही उक्त परीक्षाओं का आयोजन निम्नांकित तालिका में वर्णित कार्यक्रमानुसार किया जायेगाः-
134