प्रयागराज, नव भारत साक्षरता मिशन के तहत 15 साल से अधिक आयु के नव साक्षरों के लिए रविवार को साक्षरता परीक्षा कराई गई। ऑनलाइन कक्षाओं में क, ख, ग, घ सीखने वाली चाची, दादी, दादा के उम्र के लोग नाती-पोतों की उंगली पकड़कर परीक्षा देने पहुंचे तो दृश्य देखते ही बन रहा था। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देश पर सर्वे ऐप के माध्यम से जिले में 20255 नवसाक्षरों को चिह्नित किया गया था। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 1673 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी।ब्लॉक बहरिया के प्राथमिक विद्यालय लखरावां में घूंघट की ओट में परीक्षा देने पहुंची सोना देवी, राजकुमारी, संतोषी, अमृती, संगीता देवी काफी खुश नजर आ रही थीं। बहरिया के खंड शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि आठ परीक्षा केंद्रों लखरावां, बुआपुर, दलीपुर, मीरकपुर, आदमपुर, बलकरनपुर, भदरपुर दीनापुर, जमुआ में 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 55 ने परीक्षा दी। प्रधानाध्यापक लल्लन पटेल ने बताया कि सभी लोग परीक्षा में शामिल हुए
*नव साक्षरता परीक्षा में 60 के सापेक्ष शामिल हुए 140 प्रौढ़*
उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। निरीक्षकों को साक्षर करने के प्रदेश व्यापी अभियान को लेकर नव साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें उरुवा के 12 विद्यालयों में 60 के सापेक्ष 144 प्रौढ़ लोग शामिल हुए। जिसमें उरुवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजारोड, लोहारी,निबैया ,चिलबिला तथा अछोला एवं प्राथमिक विद्यालय पट्टी नाथराय,मिश्रपुर मनु का पूरा,श्यामनगर परवा,खमिनियां तथा परानीपुर द्वितीय में नव साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 60 लोगों के सापेक्ष 144 लोगों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दिन रविवार को हिंदुस्तान की टीम लोहारी कंपोजिट विद्यालय में पहुंची तो 13 प्रौढ़ परीक्षार्थी परीक्षा देते मिले। जिसमें 11 महिला तथा 2 पुरुष शामिल रहे। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव,नोडल शिक्षक बलिराम,सहायक अध्यापक समा अख्तर,अर्जुन सिंह,कुंजलता तथा ज्योति प्रकाश परीक्षा दिला रहे थे।
*निरक्षर से साक्षर हुए लोगों ने दी परीक्षा*
फूलपुर। पंद्रह वर्ष आयु से ऊपर के ऐसे लोग जो निरक्षर थे।उन्हे नवभारत साक्षरता मिशन के तहत वालंटियर्स द्वारा साक्षर बनाया गया।ऐसे लोगों के लिये मुक्त विद्यालय द्वारा रविवार को परीक्षा आयोजित की गई।जिनमें ज्यादातर अधेड़ व प्रौढ़ ने प्रतिभाग किया।इसी क्रम में विकासखंड फूलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरकाजी,संविलियन विद्यालय बाबूगंज,प्राथमिक विद्यालय बिगहिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय थानापुर आदि केंद्रों पर दस दस परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन संपन्न हुई।