*68500 भर्ती में जिला पुनः आवंटन में लाभान्वित अध्यापकों की वरिष्ठता से संबंधित प्रकरण- 68500 भर्ती में जिला पुनः आवंटन में लाभान्वित अध्यापकों की वरिष्ठता से संबंधित writ petition संख्या 9410/2022 “दिनेश सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य तथा 2 अन्य” में अध्यापकों के पक्ष में पारित आदेश दिनाँक 12.01.2023 को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्पेशल अपील संख्या 100/2023 “उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद बनाम दिनेश सिंह तथा 2 अन्य” माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल करते हुए चुनौती दी गई, जिस पर आज दिनांक 21.03.2023 को अध्यापकों के पक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे तथा मुख्य अधिवक्ता O.P.S. राठौर ने ज़ोरदार बहस की। अंततः माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद की उपरोक्त स्पेशल अपील खारिज कर दी गयी है। और इस प्रकार अन्तिम रूप से, 68500 भर्ती में जिला पुनः आवंटन से लाभान्वित अध्यापकों की वरिष्ठता का बना रहना सुनिश्चित हो गया है।
101